ख़ारों में उम्र भर पली साज़िश मेरे ख़िलाफ़ ।
दिल में गुलों के भी रही आतिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
वादा तो उम्र भर का था छोड़ा ये फिर क्यूँ साथ ।
मन में कहाँ से आ गयी रंजिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
दो गज़ ज़मीँ खुली मिली इस आसमाँ तले ।
आंधी तो थी मगर हुई बारिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
आख़िर मुझे बचा लिया मेरे ख़ुदा ने आज ।
यूँ दुश्मनों ने की बहुत साज़िश मेरे ख़िलाफ़ ॥
बचता -बचाता आ गया तेरी पनाह में ।
मुँह खोल कर खड़ी हुई गर्दिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
सारे जहाँ से दोस्ती का दम तो मैं भरूँ ।
लोगों ने मिलके डाल दी बंदिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
हिंदी-ओ-उर्दू ही बनी 'सैनी'हमेशा ढाल ।
हालाकि बोलती रही इंग्लिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
डा० सुरेन्द्र सैनी
दिल में गुलों के भी रही आतिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
वादा तो उम्र भर का था छोड़ा ये फिर क्यूँ साथ ।
मन में कहाँ से आ गयी रंजिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
दो गज़ ज़मीँ खुली मिली इस आसमाँ तले ।
आंधी तो थी मगर हुई बारिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
आख़िर मुझे बचा लिया मेरे ख़ुदा ने आज ।
यूँ दुश्मनों ने की बहुत साज़िश मेरे ख़िलाफ़ ॥
बचता -बचाता आ गया तेरी पनाह में ।
मुँह खोल कर खड़ी हुई गर्दिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
सारे जहाँ से दोस्ती का दम तो मैं भरूँ ।
लोगों ने मिलके डाल दी बंदिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
हिंदी-ओ-उर्दू ही बनी 'सैनी'हमेशा ढाल ।
हालाकि बोलती रही इंग्लिश मेरे ख़िलाफ़ ॥
डा० सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment