Monday, 12 May 2014

बात मत करना


दूर जाने की बात मत करना । 
दिल दुखाने की बात मत करना ॥ 

टूट कर अब बिखर न जाऊँ मैं । 
आज़माने की बात मत करना ॥ 

मुझसे वादा भले ही मत  करना । 
पर बहाने की बात मत करना ॥ 

मैं ज़माने से कुछ जुदा ही हूँ । 
तू ज़माने की बात मत करना ॥ 

है अगर काम कुछ तो आ जाना । 
बस फ़साने की बात मत करना ॥ 

आजकल रो रहा हूँ ख़ुद पर मैं । 
गुदगुदाने की बात मत करना ॥ 

साफ़गो आदमी है ये 'सैनी'।
कुछ छुपाने की बात मत करना ॥ 

डा०सुरेन्द्र सैनी  

No comments:

Post a Comment